विजय हजारे ट्रॉफी: मुंबई की ओर से गोवा के खिलाफ मुकाबले में उतरेंगे यशस्वी जायसवाल

Updated: Sun, Dec 28 2025 21:44 IST
Image Source: IANS
ODI Match: भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल 31 दिसंबर को गोवा के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच से पहले मुंबई टीम से जुड़ेंगे। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के सेक्रेटरी उन्मेश खानविलकर ने आईएएनस को इसकी पुष्टि की है।

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एक्यूट गैस्ट्रोएंटेराइटिस से रिकवरी के चलते जयपुर में मुंबई के शुरुआती दो मैच नहीं खेल सके थे।

इस महीने की शुरुआत में यशस्वी जायसवाल को राजस्थान के खिलाफ मुंबई के आखिरी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सुपर लीग मैच के बाद पेट में ऐंठन की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। टेस्ट रिपोर्ट में एक्यूट गैस्ट्रोएंटेराइटिस की पुष्टि हुई, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें एक हफ्ते आराम करने की सलाह दी।

खानविलकर ने रविवार को आईएएनस से कहा, "यशस्वी 29 दिसंबर की शाम या 30 तारीख की सुबह टीम से जुड़ेंगे। इसके बाद 31 दिसंबर को गोवा के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे।"

विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की ओर से शुरुआती 2 मुकाबलों में रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाज के तौर पर नजर आए थे। अब जायसवाल रोहित की जगह टीम में शामिल होंगे। माना जा रहा है कि जायसवाल मुंबई के लिए इस टूर्नामेंट में कुछ और मैच भी खेल सकते हैं। हालांकि, यह उनकी उपलब्धता पर निर्भर होगा, क्योंकि भारत ने 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के विरुद्ध 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलनी है।

खानविलकर ने रविवार को आईएएनस से कहा, "यशस्वी 29 दिसंबर की शाम या 30 तारीख की सुबह टीम से जुड़ेंगे। इसके बाद 31 दिसंबर को गोवा के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे।"

Also Read: LIVE Cricket Score

ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025/26 अभियान की शानदार शुरुआत की है। इस टीम ने अपने पहले एलीट ग्रुप सी मुकाबले में सिक्किम को 8 विकेट से हराया, जिसके बाद उत्तराखंड के खिलाफ 51 रन से जीत दर्ज की। मुंबई की टीम सोमवार को अपना अगला मुकाबला छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेलेगी।

Article Source: IANS
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें