रांची टेस्ट के पहले दिन लंच तक इंग्लैंड 112/5

Updated: Fri, Feb 23 2024 11:56 IST
Image Source: IANS
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मैच के पहले दिन लंच तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 112 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं। जो रूट 16 रन बनाकर नाबाद लौटे। जबकि, बेन स्टोक्स को रवींद्र जडेजा ने एलबीडब्ल्यू किया, इसी के साथ पहला सेशन खत्म हुआ।

जहां एक तरफ भारत के पास यहां सीरीज पर कब्जा करने का मौका है, वहीं इंग्लैंड को सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में ये मैच जीतना होगा। सीरीज में भारत के पास 2-1 की बढ़त है, लेकिन इंग्लैंड को कम आंकने की गलती भारत अब नहीं करेगा।

डेब्यू टेस्ट में तेज गेंदबाज आकाशदीप ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को पवेलियन भेजा। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से न केवल भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल जीता, बल्कि इस मैच से बाहर जसप्रीच बुमराह की कमी भी काफी हद तक पूरी की। उन्होंने बेन डकेट, ओली और जैक क्रॉली को आउट कर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेला।

इंग्लैंड के लिए जो रूट 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। उनसे पहले जैक क्रॉली (42 रन), बेन डकेट (11 रन), ओली पोप (0) और बेन स्टोक्स (3 रन) ने बनाए। वहीं भारत के लिए आकाशदीप ने 7 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि, 1-1 विकेट अश्विन और जडेजा को मिला।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें