वेन रूनी ने मैनचेस्टर यूनाइटेड की कोचिंग टीम में वापसी के दिए संकेत

Updated: Tue, Jan 13 2026 10:24 IST
Image Source: IANS
Major League Soccer: इंग्लैंड के दिग्गज फुटबॉलर रहे वेन रूनी ने मैनचेस्टर यूनाइटेड की कोचिंग टीम में वापसी के संकेत दिए हैं। रूनी ने कहा है कि अगर माइकल कैरिक को मौजूदा सीजन के बाकी हिस्से के लिए केयरटेकर मैनेजर बनाया जाता है, तो वह उनके कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं।

रूनी ने कहा है कि वह नौकरी के लिए दबाव नहीं बना रहे, लेकिन क्लब की मदद करने का मौका मिला तो पीछे नहीं हटेंगे।

दिग्गज फुटबॉलर ने एक पॉडकास्ट में कहा कि मैनचेस्टर यूनाइटेड में नौकरी के लिए मैं भीख नहीं मांग रहा हूं, लेकिन अगर मुझसे पूछा गया तो मैं जरूर मदद करूंगा। इस समय सबसे जरूरी बात सही मैनेजर की नियुक्ति है। माइकल कैरिक इस भूमिका के लिए बेहतर और मजबूत विकल्प हैं।

उन्होंने कहा, "चाहे माइकल कैरिक हों, डैरेन फ्लेचर हों, जॉन ओ’शिया हों या मैं, क्लब को ऐसे लोगों की जरूरत है जो मैनचेस्टर यूनाइटेड को भीतर से जानते हों।"

44 वर्षीय माइकल कैरिक के इस सप्ताह के अंत तक अंतरिम मैनेजर के तौर पर नियुक्त किए जाने की उम्मीद है। उनकी कोचिंग के लिए टीम के साथ बातचीत जारी है। डैरेन फ्लेचर के शामिल होने की संभावना भी जताई जा रही है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक कैरिक ने अब तक सबसे ज्यादा प्रभावित किया है।

उन्होंने कहा, "चाहे माइकल कैरिक हों, डैरेन फ्लेचर हों, जॉन ओ’शिया हों या मैं, क्लब को ऐसे लोगों की जरूरत है जो मैनचेस्टर यूनाइटेड को भीतर से जानते हों।"

Also Read: LIVE Cricket Score

दिसंबर 2024 में प्लायमाउथ आर्गिल छोड़ने के बाद से रूनी फिलहाल कहीं नहीं जुड़े हैं। डर्बी काउंटी, बर्मिंघम सिटी और डीसी यूनाइटेड के साथ उनके मैनेजरियल अनुभव को देखते हुए, अगर कैरिक को मौका मिलता है और रूनी उनके साथ जुड़ते हैं, तो ओल्ड ट्रैफर्ड में एक पुराने लेकिन भरोसेमंद चेहरे की वापसी संभव है।

Article Source: IANS
TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें