हम जैसा चाहते थे वैसी टीम बन गई: अभिषेक नायर

Updated: Fri, Nov 28 2025 17:20 IST
Image Source: IANS
महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए गुरुवार को नई दिल्ली में नीलामी का आयोजन किया गया। यूपी वॉरियर्ज ने लीग नीलामी के इतिहास में पहली बार दीप्ति शर्मा के लिए आरटीएम का इस्तेमाल किया। नीलामी संपन्न होने के बाद यूपी वॉरियर्ज के हेड कोच अभिषेक नायर ने कहा कि उनकी कोशिश टीम में निरंतरता बनाए रखने की रही।

फ्रेंचाइजी द्वारा जारी एक बयान में अभिषेक नायर ने कहा, "नीलामी में हमें वैसी ही टीम मिली है जैसी हम बनाना चाहते थे। दीप्ति, सोफी, किरण और क्रांति को रिटेन करने से हमारे टीम में निरंतरता बनी रहेगी। मेग लैनिंग, फोएबे लिचफील्ड, प्रतीका रावल, हरलीन, शिखा और डिएंड्रा जैसे युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के आने से टीम में संतुलन मजबूत हुआ है। ये ऐसे खिलाड़ी हैं, जो दबाव में अच्छा प्रदर्शन करते हैं।"

नायर ने कहा कि कुछ खिलाड़ियों को अलग-अलग फ्रेंचाइजी में जाते देखना मुश्किल है। खिलाड़ियों ने बीते सालों में टीम के साथ कुछ बेहतरीन यादें बनाई हैं, और टीम के लिए अपना योगदान दिया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन इसके बावजूद, हम मेग लैनिंग को टीम में लाकर उत्साहित हैं। उनके नाम कई टी20 और वनडे विश्व कप हैं। वह एक शानदार लीडर हैं। युवा और प्रतिभाशाली लिचफील्ड और डिएंड्रा डॉटिन को भी अपने साथ जोड़ पाने से हमें खुशी है।

यूपी वॉरियर्ज के सीओओ क्षेमल वैनगंकर ने कहा, "हमने शिखा पांडे, आशा सोभना जैसी युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। इनके आने से टीम का सेटअप मजबूत हो गया है।"

यूपी वॉरियर्ज को अगले सीजन के लिए कप्तान की घोषणा करनी है। देखना होगा कि वे अनुभवी मेग लैनिंग के साथ जाते हैं या फिर दीप्ति शर्मा के साथ या फिर किसी तीसरे को टीम की कमान मिलती है।

यूपी वॉरियर्ज के सीओओ क्षेमल वैनगंकर ने कहा, "हमने शिखा पांडे, आशा सोभना जैसी युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। इनके आने से टीम का सेटअप मजबूत हो गया है।"

Also Read: LIVE Cricket Score

दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, मेग लैनिंग, फोबे लिचफील्ड, आशा सोभना, सोफी एक्लेस्टोन, डिएंड्रा डॉटिन, किरण नवगिरे, श्वेता सेहरावत, हरलीन देओल, क्रांति गौड़, प्रतीक रावल, क्लो ट्रायोन, जी. त्रिशा, शिप्रा गिरी, सिमरन शेख, तारा नॉरिस, सुमन मीना

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें