इंग्लैंड के खिलाफ कैरेबियाई टीम ने सीरीज पर 3-2 से किया कब्जा

Updated: Fri, Dec 22 2023 11:52 IST
West Indies beat England in 5th T20 by 4 wickets, clinch series 3-2 (Image Source: IANS)
West Indies: वेस्टइंडीज ने पांचवें और अंतिम टी20 मैच में इंग्लैंड पर चार विकेट से निर्णायक जीत दर्ज कर पांच मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली।

दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ 2023 में हालिया सफलताओं के बाद कैरेबियाई टीम ने लगातार तीसरी टी20 श्रृंखला जीती है।

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 से छह महीने से भी कम समय बाकी है। इस बीच कैरेबियाई टीम शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। मेगा-इवेंट से पहले टीम के लिए यह अच्छी खबर है, जिसकी वो संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ सह-मेजबानी भी करेंगे।

गुरुवार को खेला गया सीरीज का आखिरी मैच लो स्कोरिंग था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड 132 रन ही बना पाई।

इंग्लैंड की पारी में जोस बटलर 11 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए, उनके बाद विल जैक और फिल साल्ट (38) का महत्वपूर्ण विकेट गिरा।

दोनों अकील और गुडाकेश मोती की स्पिन जोड़ी का शिकार बने। लियाम लिविंगस्टन (28) और मोईन अली (23) ने टीम को एक सम्मानजनक टोटल तक पहुंचाया।

जवाब में वेस्टइंडीज ने यह लक्ष्य 4 विकेट शेष रहते 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर हासिल कर लिया और 3-2 से सीरीज जीत सुनिश्चित की।

शाई होप की नाबाद 43 रन की पारी ने वेस्टइंडीज की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

वेस्टइंडीज के स्पिनर गुडाकेश मोती को इंग्लैंड की पारी के दौरान तीन विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि इंग्लिश ओपनर फिल साल्ट ने अपने दो शतकों और 331 रनों के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें