WI vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान,इस खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले वेस्टइंडीज को अफगानिस्तान के खिलाफ यूएई में 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
नियमित कप्तान शाई होप इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह ब्रैंडन किंग को टीम का कप्तान बनाया गया है। ब्रैंडन किंग पूर्व में कुछ मौकों पर टीम की कप्तानी कर चुके हैं।
शाई होप, रोस्टन चेज, और अकील हुसैन फिलहाल दक्षिण अफ्रीका में चल रही एसए20 लीग में खेल रहे हैं। इस वजह से वे अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।
शमर जोसेफ और एविन लुईस ने इंजरी से उबरने के बाद टीम में फिर से जगह बना ली है। अल्जारी जोसेफ को फिट होने के लिए अतिरिक्त समय देने के लिए एहतियात के तौर पर स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है। क्वेंटिन सैम्पसन को पहली बार टीम में जगह मिली है। वह रोवमैन पॉवेल की जगह लेंगे, जिन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के हिस्से के तौर पर जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड के साथ सीरीज के लिए आराम दिया गया है।
हेड कोच डैरेन सैमी ने बताया कि यह सीरीज न सिर्फ आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले तैयारी के लिए बेहतरीन मौका है, बल्कि लंबे समय के बाद वापस आए खिलाड़ियों को भी अभ्यास का अच्छा अवसर उपलब्ध कराएगी।
सैमी ने कहा, "सबकॉन्टिनेंटल कंडीशन में प्रतियोगी मैच खेलने का मौका बहुत अच्छा है। टी20 विश्व कप से पहले यह सीरीज हमारी तैयारियों को पुख्ता करेगी। यह उन खिलाड़ियों का आकलन करने के लिए भी एक कीमती प्लेटफॉर्म देती, जो 2025 के आखिर में काफी समय तक नहीं खेल पाए।"
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज 19 से 22 जनवरी तक दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी। टीम 14 जनवरी को रवाना होगी और 16 जनवरी को यूएई पहुंचेगी।
वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान टी20 फॉर्मेट की रोचक टीमें हैं। दोनों 8 बार आमने-सामने हुई हैं। 5 मैचों में वेस्टइंडीज ने जीत हासिल की है, जबकि 3 मैच अफगानिस्तान ने जीते हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज 19 से 22 जनवरी तक दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी। टीम 14 जनवरी को रवाना होगी और 16 जनवरी को यूएई पहुंचेगी।
Also Read: LIVE Cricket Score
टीम: ब्रैंडन किंग (कप्तान), एलिक अथांजे, कीसी कार्टी, जॉनसन चार्ल्स, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, शिमरॉन हेटमायर, आमिर जंगू, शमर जोसेफ, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, खारी पियरे, क्वेंटिन सैम्पसन, जेडन सील्स, रेमन सिमंड्स, शमर स्प्रिंगर।