डब्ल्यूटीसी फाइनल : दक्षिण अफ्रीका ने की प्लेइंग-11 की घोषणा, वियान मुल्डर नंबर 3 पर बैटिंग करेंगे

Updated: Tue, Jun 10 2025 19:08 IST
Image Source: IANS
World Test Championships: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का इंतजार सब बेसब्री से कर रहे हैं। इस बड़े मुकाबले के लिए दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने अपनी मजबूत प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।

यह मैच 11 जून को क्रिकेट के मशहूर लॉर्ड्स मैदान पर शुरू होगा। दक्षिण अफ्रीका पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंची है और वे मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं।

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी रयान रिकेटन पर होगी, जो डब्ल्यूटीसी 2023-25 साइकिल में टीम के टॉप स्कोरर रहे हैं। उनके साथ कप्तान बावुमा, एडेन मार्कराम और युवा खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स भी बल्लेबाजी करेंगे।

बावुमा का एक दिलचस्प फैसला यह है कि उन्होंने वियान मुल्डर को महत्वपूर्ण नंबर 3 पर बनाए रखा है। मुल्डर ने हाल ही में श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था, जिससे उनकी क्षमता दिखी है।

बावुमा ने मुल्डर पर भरोसा जताते हुए कहा, "हमें उसे और आत्मविश्वास देना है, उसका साथ देना है और उसे वही करने देना है जो वह सबसे अच्छा करता है।" कप्तान ने दबाव वाले हालात में युवा बल्लेबाज का समर्थन करने की अहमियत पर जोर दिया और टीम के आपसी तालमेल की तारीफ की।

गेंदबाजी की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के पास अनुभवी कगिसो रबाडा की अगुवाई में एक मजबूत आक्रमण है। उनके साथ मार्को जानसेन और लंबे कद के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी भी होंगे। केशव महाराज टीम के एकमात्र फुल-टाइम स्पिनर हैं, जो अपनी स्पिन गेंदबाजी से टीम को मजबूती देंगे।

पिछली सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार फॉर्म में रहे डेन पीटरसन की जगह बावुमा ने एनगिडी को चुना है। बावुमा ने बताया कि एनगिडी के पास ज्यादा अनुभव है और उनका रिकॉर्ड भी बेहतर है। बावुमा ने कहा, "लुंगी का रिकॉर्ड भी बेहतर है, इसमें पैटो (डेन पीटरसन) के प्रदर्शन को कम नहीं आंक रहे हैं।" इससे पता चलता है कि टीम ने काफी सोच-विचार के बाद यह फैसला लिया है।

दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका में टॉप पर रहकर फाइनल में जगह बनाई है।

पिछली सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार फॉर्म में रहे डेन पीटरसन की जगह बावुमा ने एनगिडी को चुना है। बावुमा ने बताया कि एनगिडी के पास ज्यादा अनुभव है और उनका रिकॉर्ड भी बेहतर है। बावुमा ने कहा, "लुंगी का रिकॉर्ड भी बेहतर है, इसमें पैटो (डेन पीटरसन) के प्रदर्शन को कम नहीं आंक रहे हैं।" इससे पता चलता है कि टीम ने काफी सोच-विचार के बाद यह फैसला लिया है।

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें