टी20 वर्ल्ड कप से पहले बदला जाएगा श्रीलंकाई कप्तान? जानिए क्या बोले चीफ सिलेक्टर
थरंगा के मुताबिक, असलांका के खराब प्रदर्शन और पाकिस्तान में जारी ट्राई-सीरीज से उनके जल्दी हटने के बावजूद ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है, जिससे उनके भविष्य को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं।
थरंगा ने बताया कि बीते हफ्ते पाकिस्तान से त्रिकोणीय सीरीज के बीच असलांका के वापस लौटने के बाद नए कप्तान को लेकर चर्चा शुरू नहीं हुई। उन्होंने बताया कि श्रीलंका के पूर्व व्हाइट-बॉल कप्तान, दासुन शनाका को दौरे का उप कप्तान जानबूझकर नियुक्त किया गया था, ताकि टीम को एक और विकल्प मिल सके।
थरंगा ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, "हमें इस सीरीज के बाद अपने सबसे अच्छे विकल्प पर सोचना होगा। वर्ल्ड कप इतना करीब होने के कारण हम बहुत बड़े बदलाव नहीं कर सकते। सिलेक्टर्स को कोच से बात करने के बाद यह फैसला करना होगा कि टीम के लिए सबसे अच्छा क्या है।"
थरंगा ने बताया कि बीते हफ्ते पाकिस्तान से त्रिकोणीय सीरीज के बीच असलांका के वापस लौटने के बाद नए कप्तान को लेकर चर्चा शुरू नहीं हुई। उन्होंने बताया कि श्रीलंका के पूर्व व्हाइट-बॉल कप्तान, दासुन शनाका को दौरे का उप कप्तान जानबूझकर नियुक्त किया गया था, ताकि टीम को एक और विकल्प मिल सके।
Also Read: LIVE Cricket Score
चीफ सिलेक्टर ने कहा, "चरित अभी भी हमारे कप्तान हैं। चरित की बीमारी की वजह से हमने दासुन को अपना स्टैंड-इन कैप्टन बनाया है। चरित अभी भी हमारे प्लान में कैप्टन हैं। हमने उन्हें बदलने का कोई फैसला नहीं किया है। हमने शुरू से ही इस वर्ल्ड कप में चरित को कप्तान बनाने का प्लान बनाया है। देखते हैं आगे क्या होता है। हमने अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं किया है। चरित टी20 में रन नहीं बना पाए हैं, और बदकिस्मती से बीमारी की वजह से उन्हें घर लौटना पड़ा।"