महिला विश्व कप: स्पिनर्स के लिए स्वर्ग बना बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम

Updated: Fri, Oct 10 2025 23:12 IST
Image Source: IANS
महिला वनडे विश्व कप के भारत में होने वाले मैचों के आयोजन स्थलों में से एक गुवाहाटी स्थित बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम भी है। गुवाहाटी में पहली बार आईसीसी विश्व कप के मैच हो रहे हैं। अब तक इस मैदान पर खेले गए मैचों में स्पिनर्स का दबदबा रहा है।

बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 30 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच हुए मैच से विश्व कप की शुरुआत हुई थी। 3 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड, 7 अक्टूबर को बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच और 10 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया। इन 4 मैचों में कुल 63 विकेट गिरे हैं। 63 विकेटों में 41 विकेट स्पिनर्स ने लिए हैं। यह आंकड़ा इस बात को स्पष्ट करने के लिए काफी है कि बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम स्पिनर्स के लिए स्वर्ग बनकर उभरा है।

10 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में भी स्पिनर्स का दबदबा रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 227 रन बनाए थे। बांग्लादेश की टीम 39.5 ओवर में 127 रन पर सिमट गई और 100 रन से मैच हार गई। बांग्लादेश की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज राबिया खातून रहीं। राबिया ने 10 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से भी स्पिनर्स ने 2 विकेट लिए।

बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 30 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच हुए मैच से विश्व कप की शुरुआत हुई थी। 3 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड, 7 अक्टूबर को बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच और 10 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया। इन 4 मैचों में कुल 63 विकेट गिरे हैं। 63 विकेटों में 41 विकेट स्पिनर्स ने लिए हैं। यह आंकड़ा इस बात को स्पष्ट करने के लिए काफी है कि बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम स्पिनर्स के लिए स्वर्ग बनकर उभरा है।

Also Read: LIVE Cricket Score

टूर्नामेंट के टॉप 5 गेंदबाजों में तीन गेंदबाज स्पिनर हैं। भारत की दीप्ति शर्मा ने 3 मैच में 7, दक्षिण अफ्रीका की मल्बा ने 3 मैच में 6, और भारत की स्नेह राणा ने 3 मैच में 6 विकेट लिए हैं।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें