महिला विश्व कप: गौतम गंभीर, जसप्रीत बुमराह और रिंकू सिंह फाइनल मैच देखते नजर आए

Updated: Sun, Nov 02 2025 18:36 IST
Image Source: IANS
महिला विश्व कप 2025 का फाइनल डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवीं मुंबई में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम इस समय टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में है। रविवार को खेले गए मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में बराबरी की। मैच के बाद भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ हेड कोच गौतम गंभीर महिला विश्व कप फाइनल देखते नजर आए।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में गौतम गंभीर भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मैच देख रहे हैं। गंभीर के साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, रिंकू सिंह और फील्डिंग कोच टी दिलीप भी मैच का आनंद ले रहे हैं। तस्वीर की कैप्शन में लिखा गया है, 'महिला टीम का समर्थन करते हुए'।

महिला विश्व कप 2025 का फाइनल डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवीं मुंबई में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम इस समय टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में है। रविवार को खेले गए मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में बराबरी की। मैच के बाद भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ हेड कोच गौतम गंभीर महिला विश्व कप फाइनल देखते नजर आए।

Also Read: LIVE Cricket Score

महिला विश्व कप फाइनल शुरू होने में बारिश की वजह से लगभग 2 घंटे का विलंब हुआ। फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय पुरुष टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट में खेले गए सीरीज के तीसरे टी20 में जीत हासिल की। पहला मैच बारिश की वजह से रद्द होने और दूसरे मैच में मिली हार के बाद तीसरा मैच जीतना टीम इंडिया के लिए अहम था। होबार्ट टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 187 रन का लक्ष्य दिया था। भारत ने 18.3 ओवर में 5 विकेट पर 188 रन बनाकर मैच जीता।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें