डब्ल्यूपीएल: शुरुआती 3 मुकाबलों में 8 विकेट, इस मामले में नंबर-2 बनीं नादिन डी क्लार्क
नादिन डी क्लार्क ने अब तक तीन मुकाबलों में 72 गेंदें फेंकी हैं, जिसमें 11.12 की औसत के साथ कुल 89 रन देकर 8 विकेट निकाले। इस लिस्ट में सबसे ऊपर साइका इशाक हैं, जिन्होंने शुरुआती 3 मुकाबलों में 9 विकेट हासिल किए थे। नंदिनी शर्मा और सोफी एक्लेस्टोन 7-7 विकेट के साथ लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर मौजूद हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नंदिनी ने 11 जनवरी को गुजरात जायंट्स के विरुद्ध हैट्रिक ली थी। नंदिनी ने अब तक सिर्फ दो ही डब्ल्यूपीएल मैच खेले हैं। ऐसे में उनके पास इतिहास रचते हुए लिस्ट में शीर्ष पर पहुंचने का गोल्डन चांस होगा।
डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित ओवरों में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए।
इस टीम को शेफाली वर्मा और लिजेली ली की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने 5.1 ओवरों में 41 रन जोड़े। शेफाली 14 रन बनाकर पवेलियन लौटीं।
यहां से लिजेली ली ने लौरा वोल्वार्ड्ट के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 गेंदों में 90 रन जुटाते हुए टीम को 131 के स्कोर तक पहुंचा दिया।
इस टीम को शेफाली वर्मा और लिजेली ली की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने 5.1 ओवरों में 41 रन जोड़े। शेफाली 14 रन बनाकर पवेलियन लौटीं।
Also Read: LIVE Cricket Score
विपक्षी खेमे से सोफी डिवाइन और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि काश्वी गौतम ने 1 विकेट निकाला।