पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का अजीब आगाज – लड़ाकू विमानों से दहशत, खाली स्टेडियम पर उड़ा मजाक

Updated: Wed, Feb 19 2025 19:04 IST
Image Source: Google

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन पहले ही मैच में पाकिस्तान की जमकर फजीहत हो गई। कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे उद्घाटन मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक एयर शो का आयोजन कर दिया, जिससे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी घबरा गए। मैदान के ऊपर अचानक उड़ते लड़ाकू विमान देखकर कुछ खिलाड़ी सहम गए और अब इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

मामला यहीं खत्म नहीं हुआ! इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पाकिस्तान के स्टेडियम में दर्शकों की गैरमौजूदगी पर तंज कसते हुए PCB की जमकर खिंचाई कर दी। उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर लिखा, "पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी को होते देखना शानदार है, लेकिन क्या मेजबानों ने स्थानीय लोगों को बताया भी है कि टूर्नामेंट शुरू हो चुका है? स्टेडियम खाली क्यों है?"

पाकिस्तान को 1996 के बाद पहली बार ICC टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मिला है, लेकिन पहले ही मैच में खाली स्टेडियम और खिलाड़ियों की दहशत भरी तस्वीरों ने PCB की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Pakistan vs New Zealand Champions Trophy 2025: विल यंग (Will Young) औऱ टॉम लैथम (Tom Latham) की शानदार पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने करांची के नेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 321 रनों का लक्ष्य दिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें