स्ट्रास ने पीटरसन के खिलाफ किया अभद्र शब्द का प्रयोग

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST
andrew strauss ()

लंदन/नई दिल्ली, 06 जुलाई (हि.स.) । लार्ड्स के मैदान पर सचिन व शेन वार्न की अगुवाई वाली एमसीसी और शेष विश्व एकादश के बीच खेले जा रहे मैच का जहां क्रिकेट प्रेमी लुत्फ उठा रहे थे, वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रास की एक गलती ने इंग्लैंड क्रिकेट को शर्मसार कर दिया। स्ट्रास ने मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए केविन पीटरसन के बारे में अभद्र शब्द का प्रयोग किया जिसका गलती से प्रसारण भी हो गया।

स्ट्रास एमसीसी के 200 वर्ष पूरे होने पर हुए यूनियन आफ लीजेंडस मैच के दौरान अपने साथी कमेंट्रेटर निक नाइट से बात कर रहे थे। इस मैच में सचिन तेंदुलकर, शेन वार्न और ब्रायन लारा जैसे महान खिलाड़ी भी खेले थे। इंग्लैंड के लिये खेलते हुए पीटरसन और स्ट्रास के बीच एक विवाद हुआ था।

स्ट्रास ने ब्रिटेन के दर्शकों के लिए विज्ञापन ब्रेक के दौरान पीटरसन के बारे में अभ्रद शब्द का प्रयोग यह सोचते हुए किया कि अभी प्रसारण नहीं हो रहा है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के फाक्स स्पोटर्स आनलाइन के दर्शकों के लिए प्रसारण चल रहा था। हालांकि गलती का एहसास होने पर स्ट्रास ने विशेष रूप से केविन पीटरसन से माफी मांगी। बाद में, प्रसारक स्काई ने भी इन शब्दों के प्रसारण के लिए मांगी मांगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें