'आ जाऊं क्या रिटायरमेंट से बाहर', 186 पर सिमटी इंडिया तो याद आए स्टुअर्ट बिन्नी

Updated: Sun, Dec 04 2022 15:12 IST
Stuart Binny

India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच मीरपुर (Mirpur) के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम (Shere Bangla National Stadium) में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम पूरे 50 ओवर भी ना खेल सकी और 41.2 ओवर में महज 186 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

टीम इंडिया के इस प्रदर्शन को देखने के बाद फैंस को पूर्व भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी की याद आ गई है। दरअसल, इसी स्टेडियम पर साल 2014 में भारतीय टीम 105 रन पर आउट होने के बाद भी स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) की बदौलत 47 रन से मुकाबले को जीत गई थी। स्टुअर्ट बिन्नी ने उस मैच में 4 रन देकर 6 विकेट झटके थे।

स्टुअर्ट बिन्नी के इसी प्रदर्शन को याद कर एक फैन ने उनकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आ जाऊं क्या रिटायरमेंट से बाहर।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'केवल स्टुअर्ट बिन्नी ही टीम इंडिया को यहां से मैच जितवा सकता है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, ' लौट आओ स्टुअर्ट बिन्नी।'

यह भी पढ़ें: 'ऐसे ही आवेश खान को बुखार आया था, आज तक वो ठीक नहीं हुआ', ऋषभ पंत के बाहर होते ही बोले फैंस

वहीं अगर मैच की बात करें तो केएल राहुल को छोड़कर बाकी सभी भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप रहे। केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। वहीं बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 5 और इबादत हुसैन ने 4 विकेट लिए। बता दें कि मीरपुर के इस मैदान पर टीम इंडिया 186 रनों के टारगेट को डिफेंड कर सकती है बशर्ते उसे पहले 10 ओवर में बांग्लादेश के कम से कम 3 विकेट झटकने होंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें