मौजूदा समय में बिन्नी अच्छी सीम गेंदबाजी करने वाले एकमात्र ऑलराउंडर : एमएस धोनी
मेलबर्न/ नई दिल्ली, 17 जनवरी (CRICKETNMORE) । भारतीय कप्तान एम.एस. धोनी स्टुअर्ट बिन्नी की तारीफ करते हुए कहा है कि मौजूदा समय में बिन्नी अच्छी सीम गेंदबाजी करने वाले एकमात्र ऑलराउंडर हैं और पर्थ जैसी पिचों पर टीम इंडिया को उनकी जरूरत पड़ेगी। धोनी ने कहा कि टीम में उस ऑलराउंडर को जगह दी गई है जो सबसे अच्छी मध्यम तेज गेंदबाजी कर लेता है।
जरूर पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका
ट्राई सीरीज के पहले धोनी ने कहा, ' विश्वकप में हमें जहां-जहां मैच खेलने हैं उनमें से कुछ ऐसे हैं जहां हमें सीमर ऑलराउंडर की जरूरत पड़ेगी। हमें पर्थ में मैच खेलना है इसके अलावा न्यूजीलैंड की पिचों पर भी स्पिनर ज्यादा कारगर साबित नहीं होंगे और इन मैचों में बिन्नी को शामिल किया जा सकता है।'
धोनी ने कहा, 'इस पर बहुत बहस हुई लेकिन टीम में बेस्ट सीमिंग ऑलराउंडर को शामिल किया गया। हमें उम्मीद है कि वो खुद खड़ा होगा और अपनी जिम्मेदारी निभाएगा। वो इसके लिए उत्साहित है। जरूरत पड़ने पर वो तेज बल्लेबाजी कर सकता है और वो अच्छा गेंदबाज है। अगर वो 6 से 8 ओवर भी गेंदबाजी करता है तो हमारे लिए काफी है। बाकी के ओवर मैं पार्ट टाइम गेंदबाजों से भी करा सकता हूं।'
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द