Lord’s Test से पहले भारत-इंग्लैंड को बड़ा झटका, ये 2 खिलाड़ी चोट के कारण हो सकते हैं बाहर

Updated: Wed, Aug 11 2021 09:01 IST
Image Source: AFP

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर 12 अगस्त से खेला जाएगा। लेकिन इस बड़े मुकाबले से पहले दोनों ही टीमों के क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर आई है।

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को अभ्यास के दौरान उनकी पिंडली में चोट लग गई है। ईसीबी की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को उनका स्कैन होगा और उसके बाद ही लॉर्ड्स टेस्ट को लेकर उनके ऊपर फैसला लिया जाएगा।

अगर ब्रॉड अगले मैच के लिए मौजूद नहीं रहते है तो उनकी जगह मार्क वुड की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की बड़ी संभावना है। बता दें कि लॉर्ड्स के मैदान पर ब्रॉड अपने टेस्ट करियर का 150वां टेस्ट खेलते लेकिन अब चोट के बाद इसके पूरा होने में थोड़ा समय लगेगा।

दूसरी ओर भारतीय टीम के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को भी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया है। हालांकि शार्दुल दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं इसको लेकर अभी कोई फैसला नहीं आया है। हालांकि अगर शार्दुल के लिए हालात नाजुक होते है तो रविचंद्रन अश्विन और को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।

इशांत शर्मा पूरी तरह फिट होने के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल सके थे। दूसरे टेस्ट में वह खेलेंगे या नहीं, फिलहाल इसे लेकर कोई अपडेट नहीं है। 

नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। हालांकि अगर पांचवें दिन बारिश ने बाधा नहीं डाली होती तो मैच कही ना कही भारत के पाले में था। नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें