एशेज 2023: तीसरे टेस्ट मैच में ब्रॉड ने अपना कहर बरपाते हुए पहले ही ओवर में वॉर्नर को बनाया अपना शिकार, देखें वीडियो
एशेज सीरीज 2023 के तीसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने एक बार फिर से डेविड वॉर्नर (David Warner) को अपना शिकार बनाने में सफलता हासिल की। हेडिंग्ले, लीड्स में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के पहले दिन की 5वीं गेंद पर ही ब्रॉड ने वॉर्नर को जल्दी आउट करते हुए ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका दे दिया। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इंग्लैंड टीम 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का पहला ओवर करने दाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड आये। उन्होंने ओवर की 5वीं गेंद फुल और 5वें स्टंप पर डाली और वॉर्नर ने इसको पुश करने की कोशिश की। वहीं गेंद बल्ले पर अच्छे से नहीं आयी और दूसरी स्लिप में खड़े जैक क्रॉली ने उनका शानदार कैच पकड़ा। वॉर्नर ने 4(5) रन बनाये। यह 16वीं बार है जब ब्रॉड ने टेस्ट में वॉर्नर का विकेट अपने नाम किया है।
टॉस जीतने के बाद स्टोक्स ने कहा कि, "हम गेंदबाजी करेंगे। हम किसी भी दिशा में जाने से खुश हैं। यह बहुत अच्छा क्रिकेट विकेट लगता है। गेंद से शुरुआत में ही कुछ विकेट हासिल करने का लक्ष्य है। पोपी को लगी चोट और उस पर चली कुछ विचार प्रक्रियाएँ - जिनमें से एक यह थी कि अगर मैं गेंदबाजी नहीं करता हूँ तो हम किसके साथ जाएंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "ब्रूकी (हैरी ब्रूक) पिछली गर्मियों में टीम में जिस पोजिशन पर थे, वह एक शानदार खिलाड़ी हैं और वह हमेशा किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहते हैं। इसके अलावा हम रुट को 4 पर रखना चाहते हैं। मोईन कॉंफिडेंट है और हम कॉंफिडेंट हैं। वह एक मैच विजेता है और अपने दिन पर वह खेल को हमारे पक्ष में मोड़ सकतेहै। यह क्रिकेट खेलने के लिए एक शानदार जगह है, विशेष रूप से वेस्टर्न टेरेस, हमें यहां खेलना पसंद है और यॉर्कशायर के वफादार लोग जॉनी (जॉनी बेयरस्टो) और रूटी (जो रुट) को देखना पसंद करते हैं।"
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), मोइन अली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड।
Also Read: Live Scorecard
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड।