विराट कोहली- जेम्स एंडरसन की टक्कर पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने दिया चौंकाने वाला बयान

Updated: Mon, Jul 30 2018 17:21 IST
Google Search

बर्मिघम, 30 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की शुरुआत से एक दिन पहले मेजबान टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने साथी जेम्स एंडरसन और मेहमान टीम के कप्तान विराट कोहली के बीच प्रतिद्वंद्विता की बात को नकार दिया। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच बुधवार से एजबेस्टन में शुरू हो रहा है। 

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की वेबसाइट पर ब्रॉड के हवाले से लिखा गया है, "मैं इस थ्योरी पर विश्वास नहीं करता कि एक निश्चित गेंदबाज एक ही बल्लेबाज को निशाना बनाएगा।"

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

उन्होंने कहा, "अगर वह वाकई में एंडरसन को देख रहे हैं और उन पर रन बनाते हैं तो आप हमारी टीम पर थोड़ा दवाब बना रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "एक गेंदबाजी ईकाई के तौर पर हम उनके सभी बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल करना चाहते हैं, लेकिन एक निश्चित बल्लेबाज के तौर पर जैसे कि विराट, हम उन पर भी दबाव बनाने की कोशिश करेंगे।"

 

टकने की चोट से वापसी कर रहे ब्रॉड का मानना है कि वह अपनी फुल फिटनेस में आ गए हैं।

उन्होंने कहा, "मैं पूरी तरह से फिट हूं। आप ऐसा हर बार नहीं कहते हैं। यह मेरे लिए अच्छी स्थिति है।"

यह पांच मैचों की सीरीज है और ब्रॉड को लगता है कि गेंदबाजों को सीरीज के दौरान सही तरह से रोटेट किया जाएगा। 

उन्होंने कहा, "इस तरह की छोटी-मोटी चर्चाएं हुई हैं कि अगर आपको टीम में नहीं चुना जाता है तो आप निराश न हों।"

उन्होंने कहा, "यह निजी तौर पर हमला या टीम से बाहर करना नहीं है। यह टीम प्रबंधन का इस बात को सुनिश्चित करना है कि हम अपने खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ मौके दें।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें