स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया कमाल,डेविड वॉर्नर को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड
16 सितंबर,नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के लिए एशेज 2019 काफी निराशाजनक रहा। वॉर्नर ने पूरी सीरीज में ओपनिंग करते हुए 10 पारियों में 9.50 की औसत से सिर्फ 95 रन बना सके।
वॉर्नर की इस खराब फॉर्म का सबसे बड़ा कारण रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड। इस सीरीज में ब्रॉड ने 10 में से 7 बार वॉर्नर को आउट किया। इसके साथ ही ब्रॉड ने एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बार एक खिलाड़ी को आउट करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले 5 गेंदबाज ही एक सीरीज में एक खिलाड़ी को सात बार आउट करने का कारनामा कर पाए हैं।
इस खास रिकॉर्ड को बनाने वाले 6 गेंदबाजों की लिस्ट इस तरह है
जे सिडल (7 बार) सी ग्रीमैट ने दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1935-36
टी गोड्डार्ड को (7 बार) बी स्टाथम, दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, 1960
डेविड गावर (7 बार) जी लासन, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1989
एम आथर्टन (7 बार) ग्लेन मैकग्रा, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1997
मोइन अली (7 बार) नाथन लॉयन, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2017-18
डेविड वॉर्नर (7 बार) स्टुअर्ट ब्रॉड ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड 2019
गौरतलब है कि स्टुअर्ट ब्रॉड इस एशेज सीरीज में इंग्लैंड के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे और 5 मैचों में 23 विकेट अपने खाते में डाले। पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर ब्रॉड ने इंग्लैंड को 135 रन से मैच जिताने में अहम रोल निभाया। इंग्लैंड की इस जीत के चलते सीरीज 2-2 के ड्रॉ पर खत्म हुई।