Stuart Broad ने चुनी इंडिया-इंग्लैंड की कॉम्बाइंड प्लइंग 11, एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के टॉप स्कोरर Gill और Jadeja के नाम हैं गायब

Updated: Tue, Aug 05 2025 18:00 IST
Image Source: Google

Stuart Broad Picks India England Combined paying XI: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 की बराबरी पर खत्म होने के बाद इंग्लैंड के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने दोनों टीमों की कॉम्बाइंड प्लइंग 11 चुनी। इस टीम में ब्रॉड ने कुछ ऐसे सेलेक्शन किए जो हैरान करने वाले थे, जबकि कुछ बड़े खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। सबसे चौंकाने वाला फैसला रहा सीरीज के टॉप स्कोरर शुभमन गिल और जडेजा को टीम से बाहर रखना।

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का रोमांचक समापन ओवल टेस्ट में भारत की 6 रन की जीत के साथ हुआ। यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई और इसे रेड-बॉल क्रिकेट के इतिहास की सबसे थ्रिलिंग सीरीज में से एक में गिना जा रहा है। इसी के बाद पूर्व इंग्लिश पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने पॉडकास्ट ‘फॉर द  लव ऑफ क्रिकेट’ में अपनी कॉम्बाइंड इंडिया-इंग्लैंड प्लेइंग 11 चुनी।

ओपनिंग में ब्रॉड ने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पर भरोसा जताया, जबकि इंग्लैंड के बेन डकेट को नज़रअंदाज़ कर दिया। जायसवाल ने सीरीज में 411 रन (औसत 41.10) और केएल राहुल ने 532 रन (औसत 53.20) बनाए। दोनों के बल्ले से 2-2 शतक और 2-2 अर्धशतक निकले।

मिडिल ऑर्डर में सबसे बड़ा झटका शुभमन गिल को बाहर करना रहा। गिल ने 754 रन (औसत 75.40) बनाए, जिसमें 3 शतक और एक ऐतिहासिक दोहरा शतक शामिल था, लेकिन ब्रॉड ने उनके बजाय ओली पोप, जो रूट और हैरी ब्रूक को जगह दी। रूट ने 537 रन, ब्रूक ने 481 रन और पोप ने 306 रन बनाए।

विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को चुना गया, जिन्होंने इंग्लैंड में शानदार बल्लेबाज़ी की और मैनचेस्टर में पैर में फ्रैक्चर के बावजूद खेलने का साहस दिखाया। ऑलराउंडर में ब्रॉड ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और भारत के वॉशिंगटन सुंदर को तरजीह दी, लेकिन रविंद्र जडेजा जिन्होंने सीरीज में 516 रन ठोके ओर 7 विकेट भी हासिल किए को बाहर कर दिया।

गेंदबाज़ी विभाग में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज (भारत) के साथ इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर को शामिल किया गया। 

Also Read: LIVE Cricket Score

ब्रॉड की कॉम्बाइंड प्लइंग 11 इस प्रकार है 
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, जोफ्रा आर्चर, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें