स्टुअर्ट ब्रॉड ने की ट्रेंटब्रिज के पिच की आलोचना
नाटिंघम/ नई दिल्ली, 11 जुलाई (हि.स.) । भारत के बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के गेंदबाज ट्रेंटब्रिज के पिच की आलोचना करने से नहीं थक रहे हैं। तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बाद अब आलराउंडर स्टुअर्ट ब्रॉड ने ट्रेंटब्रिज की पिच की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के लिये जो विकेट तैयार किया गया है उससे अधिक तेज भारतीय पिचें होती हैं। बता दें कि इसके पहले जेम्स एंडरसन ने भी ट्रेंटब्रिज की सपाट पिच को लेकर नाखुशी जतायी थी और कहा था कि इस विकेट से उनकी टीम के बजाय मेहमान टीम को मदद मिलेगी।
ब्रॉड ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारतीय विकेट इस विकेट से अधिक तेज होते हैं। लेकिन हम हताश नहीं थे। हम केवल विकेट लेने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह काफी निराशाजनक था। 50 ओवर के बाद गेंद काफी नरम पड़ गयी थी और पिच से आपको थोड़ी भी मदद नहीं मिल रही थी इसलिए हमने अलग लेंथ से गेंद करने की कोशिश की। ट्रेंटब्रिज ने अपनी गलती मानी और माफी मांगी। इस मैदान को रोमांचक क्रिकेट के लिये जाना जाता है और मुझे उम्मीद है कि अन्य मैदानों पर ऐसी पिच तैयार नहीं की जाएगी। हम इससे अधिक कुछ नहीं कह सकते।
गौरतलब है कि इंग्लैंड के गेंदबाजों को भारतीय पारी के दौरान काफी पसीना बहाना पड़ा। भारत ने अपनी पहली पारी में 457 रन बनाये। इसके जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर एक विकेट पर 43 रन बनाये थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द