स्टुअर्ट ब्रॉड को आया अपने साथी पर गुस्सा, बोले- 'उसकी बॉडी लैंगुएज टेस्ट बॉलर की लगी ही नहीं'

Updated: Thu, Jan 01 2026 12:26 IST
Image Source: Google

स्टुअर्ट ब्रॉड ने एशेज 2025-26 के दौरान तेज़ गेंदबाज़ गस एटकिंसन के खराब प्रदर्शन पर उन्हें फटकार लगाने का काम किया है। ब्रॉड ने निराशा जताते हुए कहा कि इस सीरीज के दौरान वो टेस्ट मैच बॉलर लगे ही नहीं। एटकिंसन ने तीन टेस्ट खेले और सिर्फ छह विकेट ले पाए, उनका औसत 47.33 और स्ट्राइक रेट 73 रहा। उन्हें मेलबर्न में चौथे टेस्ट के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई और बाद में उन्हें पांचवें मैच से बाहर कर दिया गया।

ब्रॉड ने कहा कि उन्हें एटकिंसन की तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर काबिलियत पर कोई शक नहीं है, लेकिन उन्होंने उनसे रेड-बॉल फॉर्मेट में बेहतर बॉडी लैंग्वेज दिखाने का आग्रह किया। ब्रॉड ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, "एटकिंसन में शानदार खूबियां हैं। गेंद के साथ उनका औसत अभी भी 25 से कम है, वो सीम को हिलाते हैं, वो स्विंग करा सकते हैं, वो लंबे हैं, वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं, लेकिन उनकी बॉडी लैंग्वेज मैदान पर टेस्ट-मैच गेंदबाज़ जैसी नहीं है। उन्हें इस पर काम करने की ज़रूरत है।"

पूर्व इंग्लैंड पेसर ने कहा, "जब आप ऐसी टीमों के खिलाफ खेल रहे होते हैं जिन पर आपको हावी होना चाहिए और उन्हें हराना चाहिए, तो ये ज़्यादा मायने नहीं रखता, लेकिन टॉप टीमों के खिलाफ नहीं, इसलिए उनके सुधार के क्षेत्र खूबियां या दबाव से निपटने की मानसिक क्षमता नहीं हैं, बल्कि अपनी टीम को ये बताना है कि आप इस ग्रुप का नेतृत्व कर रहे हैं।"

Also Read: LIVE Cricket Score

ब्रॉड ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, "मैंने टाइगर वुड्स के बारे में एक लेख पढ़ा था, जो गोल्फ खेलते समय कभी भी ज़मीन की तरफ नहीं देखते थे। उनकी नज़रें हमेशा क्षितिज से ऊपर रहती थीं, जो बॉडी लैंग्वेज के लिए बहुत ज़रूरी है। जब मैं दबाव में होता था या संघर्ष कर रहा होता था, तो मैं अपनी नज़रें क्षितिज से ऊपर रखता था क्योंकि तब कोई ये नहीं बता सकता था कि मैंने अच्छी गेंद फेंकी है या खराब। आप लगातार लड़ाई में होते हैं और आपके विरोधी को ये महसूस नहीं होना चाहिए कि वो आप पर हावी हो रहे हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें