वनडे टीम में स्थायी जगह चाहते हैं स्टुअर्ट ब्रॉड

Updated: Fri, Mar 04 2016 18:23 IST

लंदन, 4 मार्च | इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि वह एकदिवसीय टीम में पक्की जगह चाहते हैं ताकि वह 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप में खेल सकें। ब्रॉड को आने वाले वर्ल्ड कप टी-20 की टीम में शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने 2015 में हुए वर्ल्ड कप के बाद सिर्फ दो ही वनडे मैच खेले हैं।

बीबीसी ने शुक्रवार को ब्रॉड के हवाले से लिखा, "मैं टीम में वापसी करने के लिए काफी मेहनत कर रहा हूं।"उन्होंने कहा, "मेरा लक्ष्य 2019 वर्ल्ड कप खेलना है। मेरे पास 121 एकदिवसीय मैचों का अनुभव है। मेरा रिकार्ड भी अच्छा है।"

2015 में वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद ब्रॉड को टीम से बाहर कर दिया गया था। उन्हें हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज के लिए टीम में वापस बुला लिया गया था, जिसमें इंग्लैंड को 3-2 से शिकस्त खानी पड़ी थी।

ब्रॉड ने कहा, "मुझे तीनों ही प्रारूपों का अनुभव है। मैंे तीनों प्रारूपों में आठ-नौ साल से खेल रहा हूं।"अपनी फिटनेस पर ब्रॉड ने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में फिट रहना बुहत जरूरी है। हम जानते हैं यहां करियर छोटा होता है इसलिए आपको हमेशा फिट रहना पड़ता है।"

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें