VIDEO : 24 की उम्र में लगाए 24 छक्के, सीएसके ने ट्रायल के लिए बुलाया
आईपीएल 2022 जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की निगाहें अब IPL 2022 पर हैं और यही कारण है कि टीम मैनेजमेंट ऑक्शन से पहले ही एक्टिव मोड में नजर आ रहा है। हमेशा की तरह सीएसके की टीम युवा खिलाड़ियों में निवेश करने पर फोकस करेगी और इसकी शुरुआत भी हो चुकी है।
जी हां, सीएसके की टीम ने 24 साल के एक ऐसे बल्लेबाज को ट्रायल पर बुलाया है, जो टी20 के अपने छोटे करियर में धमाल मचाते हुए 24 छक्के लगा चुका है। ये बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में ओडिशा की कप्तानी कर चुके होनहार खिलाड़ी सुभ्रांशु सेनापति हैं।
सुभ्रांशु को सीएसके ने ट्रायल देने के लिए बुलाया है और इस बात की जानकारी ओडिशा क्रिकेट ने खुद दी है। अगर हाल ही में इस युवा खिलाड़ी के प्रदर्शन की बात करें तो सुभ्रांशु ने विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाकेदार बल्लेबाज़ी की थी और यही कारण है कि सीएसके इस युवा बल्लेबाज़ की प्रतिभा देखना चाहती है।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
सुभ्रांशु मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में ओडिशा के टॉप स्कोरर रहे हैं, उन्होंने 5 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतक के साथ 275 रन बनाए। वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 5 मैचों में भी इस खिलाड़ी ने 7 छक्के और 5 चौकों की मदद से 138 रन बटोरे। अगर आप सुभ्रांशु के T20 आंकड़े देखेंगे तो उन्होंने 26 मैचों में 637 रन बनाए हैं, जिसमें 24 छक्के और 50 चौके भी शामिल हैं।