ZIM vs PAK 2nd T20: बुलावायो में चमके सुफियान, पाकिस्तान ने दूसरा T20 मैच 5.3 ओवर में जीता

Updated: Tue, Dec 03 2024 19:28 IST
ZIM vs PAK 2nd T20I

ZIM vs PAK 2nd T20: पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार, 3 दिसंबर को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलवायो में खेला गया था जहां पाकिस्तान ने मेजबान टीम को महज़ 5.3 ओवर में टारगेट हासिल करके 10 विकेट से शर्मनाम हार दी। इस मैच में सुफियान मुकीम (Sufiyan Muqeem) टीम के स्टार खिलाड़ी रहे।

सुफियान ने चटकाए 5 विकेट

दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान के कप्तान आगा सलमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद जिम्बाब्वे का बैटिंग ऑर्डर किसी ताश के पत्ते की तरह बिखर गया। पाकिस्तान के सुफियान मुकीम सबसे कामियाब गेंदबाज़ रहे और उन्होंने 2.4 ओवर में महज़ 3 रन देकर आधी विपक्षी टीम को आउट कर दिया।

सुफियान ने 3 रन देकर 5 विकेट चटकाए। वहीं अब्बास अफरीदी ने 2 ओवर में 2 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये। उनके अलावा अबरार अहदम, हारिस रऊफ और आगा सलमान ने भी एक-एक विकेट झटका।

5.3 ओवर में जीता पाकिस्तान

पाकिस्तान के सामने 58 रनों का छोटा सा लक्ष्य था जिसके जवाब में उनके सलामी बल्लेबाज़ों ने ही तूफानी बल्लेबाज़ी करके पावरप्ले में ही मैच खत्म कर दिया।

ओमैर यूसुफ ने 15 बॉल पर 2 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 22 रन बनाए। वहीं दूसरी तरफ से सैम अयूब ने 18 बॉल पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 रन ठोक डाले। इस तरह पाकिस्तान ने सिर्फ 5.3 ओवर में ही ये मैच अपने नाम कर लिया।

पाकिस्तान ने सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने सीरीज के दोनों ही शुरुआती मैच जीतकर जिम्बाब्वे पर 2-0 की अजेय बना ली है। आपको बता दें कि दूसरे टी20 मैच में मेजबान टीम को 10 विकेट से हराने से पहले उन्होने पहले टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 57 रनों से मात दी थी।

ऐसी थी दोनों टीमें:

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): ओमैर यूसुफ, सईम अयूब, उस्मान खान (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), तैयब ताहिर, इरफान खान, जहांदाद खान, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): ब्रायन बेनेट, तदिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), डायोन मायर्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), रयान बर्ल, क्लाइव मैंडे, ताशिंगा मुसेकिवा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, ट्रेवर ग्वांडू।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें