'दो मैच और अचानक हर कोई क्रिटिक बन गया': सुनील शेट्टी ने विराट-रोहित के आलोचकों की कर दी बोलती बंद
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच के बाद बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की बुराई करने वालों पर जमकर निशाना साधा है। शेट्टी ने रोहित और कोहली की तारीफ़ करते हुए कहा कि उन्होंने अपने बल्ले से ही सब कुछ दिखाया, लेकिन ये भी कहा कि उन्हें कुछ साबित करने की ज़रूरत नहीं है।
पहले दो मैचों में जीरो पर आउट होने के बाद कोहली की कड़ी आलोचना हुई थी लेकिन सिडनी वनडे में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए नाबाद 74 रनों की पारी खेली जबकि रोहित ने एडिलेड ओवल में दूसरे वनडे में 73 रन की ज़बरदस्त पारी खेलने के बाद सिडनी में भी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए 121* रन बनाए। दोनों ने 168 रन की नाबाद साझेदारी करके मेन इन ब्लू को नौ विकेट बाकी रहते जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
इन दोनों खिलाड़ियों की शानदार बल्लेबाजी के बाद सुनील शेट्टी ने एक्स पर बात करते हुए लिखा, "ये मज़ेदार है कि हम कितनी जल्दी भूल जाते हैं रिकॉर्ड, लड़ाई, गर्व, आंसू, बलिदान। दो मैच और अचानक हर कोई क्रिटिक बन जाता है। उन्होंने शोर सुना। उन्होंने शक को समझा। वो चुप रहे और बल्ले को बोलने दिया। क्योंकि रोहित और विराट जैसे लेजेंड्स को कुछ साबित करने की ज़रूरत नहीं है वो ही पॉइंट हैं।"
Also Read: LIVE Cricket Score
वहीं, मैच के बाद बोलते हुए, रोहित ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन में खेलना चैलेंजिंग था और सीरीज़ न जीतने के बावजूद युवा खिलाड़ी बहुत सारी पॉज़िटिव बातें लेंगे। उन्होंने कहा, "आप ऑस्ट्रेलिया में मुश्किल कंडीशन की उम्मीद करते हैं। क्वालिटी बॉलर्स। चीज़ों को समझना होगा और अपना बेस्ट देना होगा। लंबे समय से नहीं खेला, अच्छी तैयारी थी। थोड़ा कॉन्फिडेंट होकर आ रहा हूं। हम सीरीज़ नहीं जीत सके लेकिन फिर भी बहुत सारी पॉज़िटिव बातें इस सीरीज से लेकर जा रहे हैं।"