'ये 4 टीमें खेलेगी T20 WC का सेमीफाइनल', Ambati Rayudu से लेकर Brian Lara तक ने कर दी है भविष्यवाणी
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) अमेरिका और वेस्टइंडीज में 2 जून से खेला जाएगा जिसके शुरू होने से पहले दुनियाभर के पूर्व क्रिकेटरों ने भविष्यवाणी करते हुए अपनी पसंदीदा चार टीमों को चुना है जो कि टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंच सकती हैं। इंडियन पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू से लेकर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रायन लारा तक ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले भविष्यवाणी है।
स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है जिसमें अंबाती रायडू (भारत), ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज), पॉल कॉलिंगवुड (इंग्लैंड), क्रिस मॉरिस (साउथ अफ्रीका), मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया), मोहम्मद कैफ (भारत), टॉम मूडी (ऑस्ट्रेलिया), और एस श्रीसंत (भारत) टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी पसंदीदा चार टीमों को चुनते नज़र आए।
अंबाती रायडू ने इंडिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के लिए चुना। वहीं वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज़ ब्रायन लारा ने इंडिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान को अपनी पसंद कहा। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान पॉल कॉलिंगवुड की मानें तो इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और इंडिया टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक जाएगी। वहीं भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर के लिए ये चार टीमें इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज होगी।
बात करें अगर साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर क्रिस मॉरिस तो उनका मानना है कि साउथ अफ्रीका के पास ये टूर्नामेंट जीतने का अच्छा मौका है और उन्होंने चार बेस्ट टीमों को चुनते हुए इंडिया, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का नाम लिया।
मैथ्यू हेडन ने भी भविष्यवाणी की और ऑस्ट्रेलिया, इंडिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका को आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की सेमीफाइनलिस्ट टीम के तौर पर चुना। ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व क्रिकेटर एरोन फिंच की माने तो इस साल इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज आईसीसी इवेंट टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेलने वाली है। वहीं मोहम्मद कैफ के अनुसार ऐसा करने वाली टीमें इंडिया, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड होंगी।
टॉम मूडी ने ऑस्ट्रेलिया, इंडिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड को सबसे तगड़ी टीमें कहा और उन्हें सेमीफाइनलिस्ट के तौर पर चुना है, वहीं एस श्रीसंत ने इंडिया, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का नाम लेकर अपनी भविष्यवाणी की है।