सुनील गावस्कर के टेस्ट डेब्यू को 50 साल हुए पूरे,बीसीसीआई ने ऐसे किया सम्मानित,देखें Video

Updated: Sat, Mar 06 2021 16:29 IST
Sunil Gavaskar, Image Source: BCCI

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को उनके टेस्ट डेब्यू के 50 वर्ष पूरे होने पर शनिवार को सम्मानित किया गया। गावस्कर को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टेस्ट के तीसरे दिन लंच ब्रेक के समय गुजरात क्रिकेट संघ ने एक विशेष भारतीय कैप भेंट की।

भारतीय टीम के बल्लेबाज गावस्कर ने 50 वर्ष पहले छह मार्च 1971 को वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में डेब्यू किया था। उन्होंने पहले मैच की पहली पारी में 65 और दूसरी पारी में नाबाद 67 रन बनाए थे और भारत ने यह मुकाबला सात विकेट से जीता था।

गावस्कर ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने 10000 टेस्ट रन बनाए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 34 साल पहले अहमदाबाद में हासिल की थी।

गावस्कर ने 16 साल के अपने टेस्ट करियर में 10122 रन बनाए जिसमें 34 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें