2 खिलाड़ी जो टी-20 वर्ल्ड कप में कर सकते हैं हार्दिक पांड्या को रिप्लेस

Updated: Wed, Jul 28 2021 16:48 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा चल रहा है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए यह दौरा किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। हार्दिक पांड्या बल्ले और गेंद दोनों से ही फीके साबित हुए हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 को कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में हार्दिक की फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय हो सकती है।

इस बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान सुनील गावस्कर ने हार्दिक पांड्या की जगह ऑलराउंडर पद के लिए अपनी पसंद बताई है। स्पोर्ट्स तक पर बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा, 'बेशक, बैकअप है। आपने हाल ही में दीपक चाहर को देखा उन्होंने साबित कर दिया कि वह एक ऑलराउंडर हो सकते हैं। आपने भुवनेश्वर कुमार को वह मौका नहीं दिया। दो-तीन साल पहले जब भारत श्रीलंका में खेला था, तब उन्होंने धोनी के साथ मिलकर भारत को एक मैच में जिताया था।' 

सुनील गावस्कर ने आगे कहा, 'उस मैच जिसमें भुवनेश्वर कुमार और धोनी ने मिलकर टीम इंडिया को जिताया था उसका परिदृश्य भी दूसरे वनडे जैसा ही था। उन्होंने 7-8 विकेट गंवाए थे और भुवनेश्वर और धोनी ने भारत के लिए वह मैच जीता था। दीपक चाहर ने दूसरे एकदिवसीय मैच में नाबाद 69 रन बनाकर साबित कर दिया कि वह  बल्ले से अधिक उपयोगी हो सकते हैं।'

सुनील गावस्कर ने कहा, 'भुवनेश्वर कुमार भी उसी मैच में 19 रन बनाते हुए शांत और संयमित दिखे थे।' यही कारण है कि सुनील गावस्कर को लगता है कि अगर इन दोनों खिलाड़ियों का अच्छी तरह से प्रबंधन किया जाए तो वे ऑलराउंडर बनने की क्षमता रखते हैं। सुनील गावस्कर ने यह कहकर निष्कर्ष निकाला कि इन दोनों खिलाड़ियों को निकट भविष्य में ऑलराउंडर के रूप में अधिक अवसर दिए जाने चाहिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें