सुनील गावस्कर ने वर्ल्ड कप 2019 के लिए इस खिलाड़ी को चुना रिजर्व ओपनर,नाम जानकर चौंक जाएंगे

Updated: Mon, Feb 04 2019 14:40 IST
Twitter

4 फरवरी,(CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई पांच वनडे मैचों की सीरीज मे भारत ने 4-1 से एतेहासिक जीत हासिल की। यह दूसरी बार है जब भारत ने कीवी टीम को उसकी सरजमीं पर सीरीज हराई है।

इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप में करीब 4 महीने का समय बचा है। ऐसे में अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि इस टूर्नामेंट में टीम का रिजर्व ओपनर कौन होगा। केएल राहुल की जगह अभी टीम में पक्की नहीं है और न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैच खेलने वाले युवा शुभमन गिल के पास अनुभव की कमी है।  

टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने पांचवें वनडे के बाद कहा कि वह चाहते हैं कि वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के रिजर्व ओपनर दिनेश कार्तिक हों। साथ ही अगर ऋषभ पंत को टीम में मौका मिलता है तो भारत तीन विकेटरीपर के साथ टूर्नामेंट में जा सकती है। 

बता दें कि दिनेश कार्तिक इस समय मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं औऱ कई मैचों में उन्होंने फिनिशर की भूमिका निभाई है। गावस्कर की यह पसंद थोड़ी चौंकान वाली है लेकिन कार्तिक पास लंबा अनुभव है और वह स्थिति के हिसाब से बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें