टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म को लेकर पूर्व-दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने चिंता जताई है। कोहली एक बार फिर बल्ले से नाकाम रहे और भारत के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले ही मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कोहली को लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने चलता किया।

Advertisement

गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत में कोहली की तकनीक पर सवाल उठाते हुए कहा, "समस्या यह है कि उनका बैट फेस बार-बार खुल रहा है, खासतौर पर जब वह स्पिनर्स के खिलाफ खेलते हैं। यह वही समस्या है जो उन्हें ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी हुई थी। बैट का फेस खुलना और कवर ड्राइव खेलते वक्त शॉट को कंट्रोल ना कर पाना उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है।"

Advertisement

स्पिन के सामने लगातार हो रहे फेल
कोहली पिछले छह वनडे पारियों में पांच बार लेग स्पिन के खिलाफ आउट हो चुके हैं। गावस्कर ने कहा, "अगर आप बार-बार एक ही तरह की गेंदबाजी के खिलाफ आउट हो रहे हैं, तो यह चिंता की बात है। उन्हें अब अपनी तकनीक पर काम करना होगा, खासकर स्पिनर्स के खिलाफ।"

फॉर्म में गिरावट, WC में थे लाजवाब
2024 से अब तक कोहली ने छह वनडे पारियों में महज 137 रन बनाए हैं, वो भी सिर्फ 22.83 की औसत से। जबकि पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने 765 रन ठोककर रिकॉर्ड बनाए थे। ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि कोहली अपनी लय में लौटेंगे और भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में आगे ले जाएंगे।

अब सबकी नजरें 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर होंगी, जहां विराट कोहली के बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है।

लेखक के बारे में

Ankit Rana
Media Graduate | Cricket & Film Enthusiast | Sharing insights, stories, and analysis on the latest in cricket and cinema. Join me for in-depth content and engaging discussions! Read More
ताजा क्रिकेट समाचार