VIDEO - नीरज के गोल्ड जीतने पर नेहरा ने लगाए ठुमके, गावस्कर ने गाया - ' मेरे देश की धरती'
टोक्यो ओलंपिक के 16वें दिन भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का जलवा रहा। एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में देश को पहला गोल्ड मेडल दिला दिया है। भारत के खाते में एक और मेडल जुड़ गया है। इस ओलंपिक में अब तक भारत के 7 मेडल हो गए हैं।
नीरज चोपड़ा के इस मैच पर भारत के दिग्गज क्रिकेटरों की भी नजर थी और जब नीरज ने गोल्ड मेडल जीता तो उन्होंने 'मेरे देश की धरती' गाने को गाकर इसका जश्न मनाया।
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में कमेंट्री करा रहे सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग,आशीष नेहरा और अजय जडेजा एकसाथ मौजूद थे। जैसे ही नीरज के लिए गोल्ड पक्का हो गया तब सबसे पहले नेहरा टीवी के पास उठकर गए और उन्होंने डांस करके अपनी खुशी जाहिर की।
इसके बात भारत के पूर्व महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर जो कि बेहद खुशमिजाज नजर आते हैं वो अपनी जगह से उठे और उन्होंने 'मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती.. मेरे देश की धरती' गाकर इस बड़े मौके का जश्न मनाया।
नीरज चोपड़ा ने 87.58 मी की दूरी पर भाला फेंक कर यह जीत दर्ज की है। नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने पर क्रिकेट जगत के खिलाड़ियों द्वारा भी ट्वीट करके इस खिलाड़ी को बधाई दी जा रही है। गौतम गंभीर ने ट्वीट कर लिखा, 'उनका हाथ 1.3 अरब लोगों की ताकत का प्रतिनिधित्व करता है।