शेन वॉर्न पर ये क्या बोल गए गावस्कर, फैंस जमकर निकाल रहे हैं भड़ास

Updated: Mon, Mar 07 2022 13:38 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न के अचानक निधन ने क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ा दी है। वॉर्न 52 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से दुनिया को अलविदा कह गए। वॉर्न के जाने के बाद हर क्रिकेट फैन मायूस और दुख में डूबा हुआ दिख रहा है लेकिन इसी बीच सुनील गावस्कर ने एक ऐसा बयान दे दिया जिसकी वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। 

गावस्कर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ये कह दिया कि वो श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और भारतीय स्पिनर्स को शेन वॉर्न से बेहतर मानते हैं। गावस्कर के इस बयान के वायरल होते ही फैंस का गुस्सा बेकाबू हो गया और उन्होंने भारत के पूर्व महान बल्लेबाज़ को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

इंडिया टुडे के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "नहीं, मैं नहीं कहूंगा कि वॉर्न महानतम स्पिनर हैं। मेरे लिए भारतीय स्पिनर और मुथैया मुरलीधरन शेन वॉर्न से बेहतर थे। शेन वॉर्न का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड देखें, तो वो काफी साधारण है, उन्होंने भारत में सिर्फ एक बार 5 विकेट हॉल लिया। उन्हें भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ ज्यादा सफलता नहीं मिली इसलिए मुझे नहीं लगता कि मैं उन्हें सबसे महान कहूंगा।"

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा " मुरलीधरन का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड देखें, तो वो काफी अच्छा रहा इसलिए मैं अपनी किताब में उन्हें वॉर्न से ऊपर रखूंगा।" गावस्कर का ये बयान आते ही फैंस का गुस्सा बेकाबू हो गया और उन्होंने गावस्कर को कुछ इस तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें