युजवेंद्र चहल को मिला मैन ऑफ द मैच लेकिन इस वजह से भड़के सुनील गावस्कर

Updated: Sat, Jan 19 2019 13:15 IST
Twitter

19 जनवरी। मेलबर्न वनडे में युजवेंद्र चहल ने कमाल की गेंदबाजी कर 6 विकेट लेने में सफल रहे। चहल के शानदार गेंदबाजी के कारण ही ऑस्ट्रेलियाई टीम केवल 230 रन ही बना सकी थी। जिसे भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

युजवेंद्र चहल को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। आपको बता दें कि चहल को ईनाम स्वरूप 500 डॉलर मिले जिसके बाद सुनील गावस्कर काफी भड़क गए।

गावस्कर ने कहा कि 500 ़़डॉलर ईनाम स्वरूप देना भारतीय खिलाड़ियों को बेइज्जत करने के समान है। ना तो इस 35000 रूपये से चहल 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया स्पॉन्सरशिप से करोड़ों कमाता है वो इतने बड़े खिलाड़ी को कुल 35 हजार की इनामी राशि दे रहा है। ये क्या बेवकूफी है।

सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम को सिर्फ ट्रॉफी दी गई और ये शर्म वाली बात है। गावस्कर ने सीधे तौर पर कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लाइव प्रसारण से काफी कमाया लेकिन इनाम स्वरूप ऐसी नीच हरकत करना बिल्कुस क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए शर्म की बात है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें