ये पूर्व क्रिकेटर बना टीम इंडिया का नया चीफ सिलेक्टर, खेले हैं 84 इंटरनेशनल मैच

Updated: Wed, Mar 04 2020 17:48 IST
Google Search

4 मार्च,नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व क्रिकेटर सुनील जोशी को टीम इंडिया का नया चीफ सिलेक्टर नियुक्त किया है। वहीं गगन खो़ड़ा की जगह हरविंदर सिंह को ऑल इंडिया पुरुष सीनियर सिलेक्शन पैनल में शामिल किया है। बोर्ड ने बुधवार को इसका ऐलान किया। 

इन दोनों का नाम मदन लाल, आरपी सिंह और सुलक्षणा नायक की सदस्यता वाली क्रिकेट सलाहकार समिति ने सुझाया था।   इन दोनों के अलावा लक्ष्मण शिव रामकृष्णन, वेंकटेश प्रसाद औऱ राजेश चौहान को भी इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था।

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रहे सुनील जोशी ने भारत के लिए 15 टेस्ट औऱ 69 वनडे मैच खेले हैं। वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 615 विकेट दर्ज हैं। रिटायरमेंट के बाद सुनीलने कई इंटरनेशनल और घरेलू टीमों में कोच औऱ गेंदबाजी सलाहकार की भूमिका भी निभाई।

वहीं हरविंदर ने भारत के लिए 3 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले हैं। 

देवांग गांधी, जतिन परांजपे और सरनदीप सिंह पहले ही बीसीसीआई सिलेक्शन कमेटी का हिस्सा हैं।

सुनील जोशी की अध्यक्षता वाली सिलेक्शन कमेटी का सबसे पहला काम अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम चुनना होगा। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें