Sunil Narine ने 1 विकेट लेकर ही रचा इतिहास,T20 में ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने
अबू धाबी नाइट राइडर्स (Abu Dhabi Knight Riders) के स्टार गेंदबाज सुनील नारायण (Sunil Narine T20 Wickets) ने बुधवार (3 दिसंबर)को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शारजाह वॉरियर्स (Sharjah Warriorz) के खिलाफ खेले गए इंटरनेशनल लीग टी-20 2025 के मैच में अपने कोटे के चार ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। सुनील ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे टॉम एबेल को एलबीडबल्यू आउट किया और खास रिकॉर्ड बना दिया।
इस एक विकेट के साथ ही सुनील ने टी-20 क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले वह दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। सुनील ने 558 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। उनके अलावा राशिद खान ने 495 पारियों में 681 विकेट और पूर्व गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने 546 पारियों में 631 विकेट लिए हैं।
बता दें कि आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें रिटेन किया है।
इस मुकाबले की बात करें तो नाइट राइडर्स की टीम ने वॉरियर्स को 39 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 233 रन का विशाल स्कोर बनाया। जिसमें लियाम लिविंगस्टोन ने 38 गेंदों में नाबाद 82 रन औऱ शेरफन रदरफोर्ड ने 45 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
इसके जवाब में शारजाह की टीम 9 विकेट गवाकर 194 रन ही बना सकी। टिम डेविड ने 24 गेंदों में 50 रन की तूफानी पारी खेली ओर ड्वेन प्रीटोरियस ने बल्लेबाजी में योगदान देते हए 20 गेंदों में 39 रन बनाए।
संक्षिप्त स्कोर: अबू धाबी नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 233/4 (लियाम लिविंगस्टोन 82*, शेरफेन रदरफोर्ड 45, आदिल राशिद 2-31, सौरभ नेत्रवलकर 1-33) ने शारजाह वॉरियर्स को 20 ओवर में 194/9 (टिम डेविड 60, ड्वेन प्रीटोरियस 39, जॉर्ज गार्टन 2-24, ओली स्टोन 2-37, आंद्रे रसेल 2-48, अजय कुमार 1-22) को 39 रन से हराया।