WATCH: सुनील नारायण ने डाली लहराती हुई बॉल, क्लीन बोल्ड हो गए जॉनसन चार्ल्स

Updated: Fri, Nov 29 2024 14:27 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज के दिग्गज स्पिन ऑलराउंडर सुनील नारायण यूएई में खेली जा रही अबू धाबी टी-10 लीग में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। नारायण को उनकी आईपीएल फ्रेंचाईजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 2025 सीजन के लिए पहले से ही रिटेन किया हुआ है और जैसे-जैसे वो इस टी-10 लीग में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं केकेआर फैंस की खुशी बढ़ती ही जा रही है।

नारायण अबू धाबी टी-10 लीग में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने लीग के 27वें मैच में भी अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।नॉर्दर्न वॉरियर्स के खिलाफ मैच में स्ट्राइकर्स की अगुआई करते हुए, नारायण ने अपने दो ओवर के स्पेल में वॉरियर्स के सलामी बल्लेबाज फिन एलन और तीसरे नंबर के बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स को आउट करके अपनी टीम को दो बड़े विकेट दिलाए।

इस दौरान उन्होंने सिर्फ़ 16 रन दिए। इन दोनों विकेटों में चार्ल्स जिस गेंद पर आउट हुए, उसे आप बार-बार देखना चाहेंगे। नारायण द्वारा चार्ल्स को डाली गई ये लहराती गेंद मैच के निर्णायक क्षणों में से एक बन गई। ये विकेट नॉर्दर्न वॉरियर्स की पारी के छठे ओवर में गिरा, जब सुनील नारायण ने एक बेहतरीन गेंद फेंकी और अच्छी तरह से सेट जॉनसन चार्ल्स को क्लीन बोल्ड कर दिया। वेस्टइंडीज का स्टार खिलाड़ी उस समय मात्र 10 गेंदों पर 20* रन बनाकर खेल रहा था, लेकिन वो नारायण की फुल और स्पिन डिलीवरी को समझ नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस मैच की बात करें तो नॉर्दर्न वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद अपने 10 ओवरों में 111-3 रन बनाए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शेरफेन रदरफोर्ड ने दो चौकों और पांच छक्कों की मदद से मात्र 17 गेंदों पर 46* रन बनाए। हालांकि, स्ट्राइकर्स के लिए ये लक्ष्य बौना साबित हुआ और स्ट्राइकर्स ने 112 रन के लक्ष्य को नौ विकेट और दो ओवर शेष रहते हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा ने मात्र 27 गेंदों पर छह चौकों और सात बड़े छक्कों की मदद से नाबाद 74 रन बनाए और रन-चेज़ में शीर्ष स्थान हासिल किया और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीता।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें