सुनील नरेन ने साल 2019 में खेला था आखिरी मैच, कब होगी टीम में वापसी; कीरोन पोलार्ड ने किया बड़ा खुलासा

Updated: Sun, Jun 27 2021 11:15 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज की टीम फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन में टीम में सुनील नरेन को छोड़कर लगभग सभी खिलाड़ी मौजूद है।

सुनील नरेन ने साल 2019 में भारत के खिलाफ अगस्त के महीने में वेस्टइंडीज की टीम के लिए टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में जब टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड से नरेन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि वो अभी अपनी गेंदबाजी एक्शन को लेकर संतुष्ट नहीं है और वो उन्हें अभी और समय लग सकता है।

आगे बात करते हुए वेस्टइंडीज के कप्तान ने कहा कि सुनील नरेन ने कहा था कि आईपीएल के 14वें सीजन के खत्म होने के बाद वो वेस्टइंडीज के लिए वापसी कर लेंगे लेकिन कोरोने की वजह से आईपीएल स्थगित हो गया और अब नरेन को कुछ और महीने लग सकते हैं।

पोलार्ड ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा,"नरेन ने सेलेक्टर्स को कहा था कि वो आईपीएल के बाद टीम के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। लेकिन आईपीएल बीच में ही रूक गया और उन्हें लगा होगा कि टीम में जाने के लिए उन्हें अभी और तैयारियों की जरूरत है। वो अपने एक्शन को लेकर अभी भी पक्के नहीं है।"

बता दें कि वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को पहले टी-20 में 8 विकेट से रौंद दिया है। टीम के लिए एविन लुईस ने सबसे ज्यादा 71 रनों की पारी खेली जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें