VIDEO: 6,6,6 छक्कों की हैट्रिक जड़कर सुनील नारायण ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, IPL इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Updated: Mon, Oct 11 2021 23:30 IST
Image Source: Twitter

सुनील नारायण (Sunil Narine) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से इतिहास रच दिया। पहले बल्लेबाजी में चार विकेट हासिल किए औऱ फिर बल्लेबाजी में बहुमूल्य पारी खेलकर मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ मोड़ा। 

नारायण ने बल्लेबाजी में 15 गेदों में तीन छक्कों की मदद से 26 रन बनाए। 12वें ओवर में डेनिलय क्रिश्चियन के खिलाफ अपनी पहली पारी की पहली तीन गेंदों पर नाराणय ने तीन बेहतरीन छक्के जड़े। वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल पारी की पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़े हैं। 

इसके पहले उन्होंने गेंदबाजी में अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 22 रन देकर चार विकेट चटकाए। जिसमें श्रीकर भरत के अलावा, उन्होंने विराट कोहली, एबी डी विलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल के बड़े विकेट चटकाए। 

उन्होंने आरबीसी के खिलाफ आईपीएल में तीसरी बार पारी में चार विकेट चटकाए हैं। वह आईपीएल में एक टीम के खिलाफ तीन बार चार या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने 2013 में रांची में हुए मुकाबले में 20 रन देकर 4 विकेट, वहीं 2014 में कोलकाता में हुई टक्कर में 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

नारायण के ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर कोलकाता ने इस मुकाबले में बैंगलोर को 4 विकेट से हराकर क्वालीफायर 2 में अपनी जगह बना ली है। जहां बुधवार को उसका मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स की टीम से शारजाह के मैदान पर ही होगा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें