सुनील नारायण ने रोहित शर्मा की तारीफों के बांधे पुल, बोले - 'रन बनाए या नहीं, कभी नहीं दिखते आउट ऑफ फॉर्म'
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा थोड़े आउट ऑफ फॉर्म नज़र आ रहे हैं। बीते समय में उन्होंने अपने चित परिचित अंदाज में बल्लेबाज़ी नहीं की है। लेकिन इसी बीच अब वेस्टइंडीज के स्टार स्पिनर सुनील नारायण ने हिटमैन पर एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल, सुनील नरेन का मानना है कि इंडियन कैप्टन ऐसे खिलाड़ी हैं जो रन बनाए या नहीं बनाए कभी भी आउट ऑफ फॉर्म नज़र नहीं आते।
सुनील नरेन ने पत्रकार विमल कुमार से बातचीत करते हुए रोहित शर्मा की तारीफों के पुल बांधे। नरेन ने कहा, 'रोहित एक क्वालिटी प्लेयर हैं। उनकी क्षमता पर कोई संदेह नहीं कर सकता। मुझे लगता है कि एक बार जब वह चल जाते है, तो वह देखने के लिए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक होते हैं। वह हमेशा फॉर्म में होते हैं। वह कभी आउट ऑफ फॉर्म नहीं दिखते फिर चाहे वो रन बनाए या नहीं।'
स्टार स्पिनर ने इंडियन कैप्टन की खुब तारीफ की। नारायण आगे बोले, 'रोहित उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें मैं देखना पसंद करता हूं। उन्हें भारत के कप्तान के रूप में काफी सफलता मिली है। उनका आईपीएल रिकॉर्ड भी काफी अच्छा है। उसका दिमाग काफी तेज हैं और वह खेल जीत रहे हैं।'
IND vs AUS 1st T20I: इन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव, ऐसे बनाए अपनी Fantasy XI
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज ने भी अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। चयनकर्ताओं ने वर्ल्ड कप स्क्वाड में सुनील नारायण को जगह नहीं दी है। सुनील नारायण के अलावा कैरेबियाई टीम में स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का नाम भी शामिल नहीं है।