अवैध गेंदबाजी एक्शन को लेकर सुनील नरेन पर प्रतिबंध

Updated: Mon, Nov 30 2015 17:43 IST

दुबई, 30 नवंबर | वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन पर अवैध गेंदबाजी एक्श्न के कारण तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है। आईसीसी ने रविवार को कहा कि एक स्वतंत्र जांच में पता चला कि नरेन का एक्शन तय मानकों के अनुरूप नहीं है और इसी कारण उन पर गेंदबाजी करने से रोक लगाई जा रही है।

स्वतंत्र जांच में पता चला है कि नरेन ने सभी प्रकार की गेंदों के दौरान 15 डिग्री के तय मानक का उल्लंघन किया है। नरेन पर ये टेस्ट 17 नवम्बर को आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त लॉफबॉरो विश्वविद्यालय की लैब में किए गए थे।

नवम्बर में श्रीलंका के साथ पालेकेले में हुए तीसरे टेस्ट के दौरान नरेन के एक्शन को संदिग्ध करार दिया गया था।

नरेन लगभग एक साल के अंतराल के बाद श्रीलंका में खेल रहे थे। अभी वह आईसीसी की एकदिवसीय और टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें