सुनील नारायण ने वर्ल्ड कप 2015 की वेस्टइंडीज टीम से अपना नाम वापस लिया
27 जनवरी/सेंट जॉन, एंटीगुआ/नई दिल्ली (CRICKETNMORE) । अपनी फिरकी पर बल्लेबाजों को नचानें वाले वेस्टइंडीज के सुनील नारायण ने वर्ल्ड कप 2015 की वेस्टइंडीज की टीम से अपना नाम वापस ले लिया है। सुनील चाहते हैं कि नए गेंदबाजी एक्शन में वह पूरे आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी करें और वह इसके लिए अभी औऱ समय चाहते हैं।
सुनील नारायण ने कहा कि नागिको सुपर 50 में रेड फोर्स की तरफ से खेलने और जीतने से बड़ा प्रोत्साहन मिला है लेकिन वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना थोड़ी जल्दबाजी होगी। इसलिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से विचार परामर्श करने के बाद मैंने वेस्टइंडीज और अपने खातिर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी वापसी को तब तक के लिए टाल दिया है जब तक वह नए गेंदबाजी एक्शन मं 100 प्रतिशत आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी ना कर सकें।
जरूर पढ़ें ⇒ दुनिया का सबसे बड़ा बैट
मैं अपने नए गेंदबाजी एक्शन में हो रहे सुधार से खुश हूं। मैं त्रिनिदाद में मेरे नए गेंदबाजी एक्शन पर मेरे साथ काम कर रहे सभी कोच और ऑस्ट्रेलिया के पर्थ के डॉ डेरिल फोस्टर का धन्यावद व्यक्त करता हूं। मैं वर्ल्ड कप टीम से अपना नाम वापस ले रहा हूं।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने सुनील नारायण के इस फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि वह जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट का घोषणा करेंगे।
गौरतलब है कि पिछले साल टी-20 चैंपियंस लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए उनका गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया था जिसके बाद उनके गेंदबाजी करने पर रोक लगा दी गई थी। नए गेंदबाजी एक्शन में वह आईसीसी के मानकों पर खरे उतरे थे लेकिन वह पूरे आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी करना चाहते हैं।