आईपीएल : किंग्स इलेवन को हराकर हैदराबाद प्लेऑफ में

Updated: Sun, May 15 2016 20:11 IST

मोहाली, 15 मई (CRICKETNMORE): सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने बल्लेबाजों के दमदार खेल की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के 46वें मुकाबले में रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब को सात विकेट से हरा दिया। पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब की टीम ने हैदराबाद के सामने 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 180 रनों का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य को हैदराबाद ने 19.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

पंजाब के 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम के लिए डेविड वॉर्नर (52) और युवराज सिंह (नाबाद 42) ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रमाण दिया। इसके अलावा शिखर धवन (25), दीपक हुड्डा (34) और बेन कटिंग (नाबाद 18) ने भी अच्छी बल्लेबाजी की।

हैदराबाद की टीम का पहला विकेट धवन के रूप में 68 के कुल योग पर गिरा। धवन और वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की।

वॉर्नर और हुड्डा के आउट होने के बाद हैदराबाद की टीम की धीमी पड़ती गति को दिग्गज बल्लेबाज के अनुभवी हाथों ने संभाला। युवराज और हुड्डा ने तीसरे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की।

पंजाब के गेंदबाज संदीप शर्मा की गेंद पर डेविड मिलर के हाथों हुड्डा के कैच आउट होने के बाद युवराज और बेन ने 44 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए जीत हासिल की और टीम के विजयी क्रम को बनाए रखा।

पंजाब की ओर से संदीप और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम की ओर से हाशिम अमला (96) ने सबसे अधिक रन बनाए। रिद्धिमान साहा (27) और गुरकीरत सिंह (27) ने भी मंझी हुई बल्लेबाजी की।

टीम के लिए अमला और गुरकीरत ने तीसरे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की। अमला के रूप में अंतिम ओवर में टीम का चौथा विकेट गिरा। बल्लेबाजों की बेहतरीन पारी के बावजूद भी पंजाब जीत हासिल करने में नाकाम रहा।

हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने दो और मुस्तफिजुर रहमान तथा मोइजेज हेनरिक्स ने एक-एक विकेट लिया।

इस मुकाबले में जीत के साथ ही हैदराबाद की टीम आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम ने अब तक खेले गए 12 मुकाबलों में से आठ में जीत हासिल की है।

पंजाब की टीम ने अब तक चार ही मुकाबलों में जीत हासिल की और इस मुकाबले में मिली हार के साथ वह आईपीएल की प्रतिस्पर्धा से बाहर हो गई है।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें