वॉर्नर-बेयरस्टो के तूफानी अर्धशतक के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर को 9 विकेट से रौंदा

Updated: Sun, Apr 21 2019 19:14 IST
Google Search

21 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो के तूफानी अर्धशतकों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2019 के 38वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 9  विकेट से रौंद दिया। 9 मैचों में यह हैदराबाद की पांचवीं जीत और 10 पॉइंट्स के साथ वो टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। कोलकाता के 159 रनों के जवाब में हैदराबाद ने 15 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। 

हैदराबाद की पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान हैदराबाद की जीत डेविड वॉर्नर औऱ जॉनी बेयरस्टो की ओपनिंग जोड़ी ने पक्की कर दी। दोनों ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 131 रन जोड़कर हैदाराबाद की जीत पक्की कर दी। वॉर्नर ने 38 गेंदों में 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 67 रन की पारी खेली। वहीं बेयरस्टो ने सबसे ज्यादा रन बनाए। बेयरस्टो ने 43 गेंदों मे  7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 80 रन की पारी खेली। 

केकेआऱ के लिए डेब्यू मैच खेल रहे तेज गेंदबाज यारा पृथ्वी राज ने एकमात्र विकेट हासिल किया। 

कोलकाता की पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने ओपनर क्रिस लिन (51) के अर्धशतक की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 159 रन का सम्मानजनक स्कोर बना लिया। सुनील नरेन (25) ने लिन के साथ मेलकर पहले विकेट के लिए 2.4 ओवर में 42 रन की साझेदारी कर विस्फोटक शुरूआत दी। लेकिन नरेन के आउट होने के बाद उस तेजी से रन नहीं बने पाए। लिन और नरेन के अलावा रिंकू सिंह ने 30  रन बनाए।

हैदराबाद की ओर से खलील अहमद ने तीन और भुवनेश्वर कुमार ने दो और संदीप शर्मा तथा राशिद खान ने एक-एक विकेट लिया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें