सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2018 में लगाई जीत की हैट्रिक, केकेआर को 5 विकेट से दी मात
15 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। कप्तान केन विलियमसन के अर्धशतक और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद ने 6 गेंद बाकी रहते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। यह कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हैदराबाद की टीम की पहली जीत है।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
इससे पहले हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर एक बार फिर गेंदबाजी चुनी और उनके गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए कोलकाता को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 138 रनों तक सीमित कर दिया।
हैदराबाद के सबसे सफल गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार रहे जिन्होंने चार ओवरों में सिर्फ 26 रन दिए और तीन विकेट हासिल किए। शाकिब अल हसन और बिलि स्टानलेक ने चार-चार ओवरों में 21-21 रन दिए और दो-दो विकेट लिए।