सनराइजर्स हैदराबाद VS पंजाब किंग्स - फैंटसी क्रिकेट टिप्स और संभावित प्लेइंग XI

Updated: Fri, Sep 24 2021 15:50 IST
Sunrisers Hyderabad v Punjab Kings, 37th IPL Match – Cricket Match Prediction, Fantasy XI Tips & Pro (Image Source: Google)

आईपीएल 2021 के 37वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। इससे पहले दोनों ही टीमों के बीच हुए मुकाबले में इस सीजन हैदराबाद ने बाजी मारी थी।

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स, 37वां मैच Match Details:
 

  • दिनांक - शनिवार, 25 सितंबर, 2021
  • समय - शाम 7:30 बजे
  • स्थान - शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स, 37वां मैच मैच प्रीव्यू:

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह सीजन काफी खराब रहा है। टीम को सिर्फ एक ही मैच में जीत हासिल हुई है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बल्लेबाजों में डेविड वॉर्नर से लेकर केन विलियमसन तक चलना होगा। टीम को केदार जाधव की जगह किसी और का विकल्प देखना होगा।

गेंदबाजी में टीम के पास राशिद खान और भुवनेश्वर कुमार है जो किसी भी बल्लेबाज को परेशान कर सकते हैं।

पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी ओपनर केएल राहुल और मयंक अग्रवाल पर बहुत ज्यादा निर्भर है। पिछले मैच में पंजाब किंग्स की टीम जीत के करीब पहुंच कर हार गई। टीम के पास और भी कई बल्लेबाज है लेकिन वो चल नहीं पा रहे हैं। क्रिस गेल को इस मैच में मौका मिल सकता है। पंजाब की गेंदबाजी की बात करे तो मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह से सभी को बहुत उम्मीदें होंगी।

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स Head To Head: 

  • कुल मैच - 17
  • सनराइजर्स हैदराबाद - 12
  • पंजाब किंग्स - 5

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स, 37वां मैच संभावित प्लेइंग इलेवन -

सनराइजर्स हैदराबाद - डेविड वार्नर, रिद्धिमान साहा (wk), मनीष पांडे, केन विलियमसन (c), केदार जाधव, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद

पंजाब किंग्स - केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, फैबियन एलन, आदिल राशिद, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, ईशान पोरेल

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स, 37वां मैच फैंटसी इलेवन:

  • विकेटकीपर- केएल राहुल, रिद्धिमान साहा
  • बल्लेबाज - एडेन मार्कराम, मयंक अग्रवाल, अब्दुल समद, केन विलियमसन
  • ऑलराउंडर - फैबियन एलेन
  • गेंदबाज - खलील अहमद, राशिद खान, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें