हैदराबाद को हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज करना चाहेगी राजस्थान

Updated: Thu, Apr 16 2015 08:23 IST

नई दिल्ली, 16 अप्रैल (CRICKETNMORE) । आईपीएल में लगातार तीन जीत दर्ज कर चुकी राजस्थान रॉयल्स की टीम गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज करना चाहेगी। डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाले सनराइजर्स हैदराबाद ने दो में से एक मैच जीता और एक हारा है। पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को हराने के बाद हैदराबाद के हौसले बुलंद हैं और उसे यह मैच अपने दूसरे घरेलू मैदान डाक्टर वाय एस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम पर खेलना है।

डेविड वॉर्नर की कप्तानी में हैदराबाद की टीम ने आक्रामक खेल दिखाया है। खुद वॉर्नर ने टीम को सामनें से लीड करते हुए शानदार बल्लेबाजी करी है और शिखर धवन ने उनका बखूबी सा निभाया है। वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाले ट्रेंट बोल्ड ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। 

रॉयल्स के नियमित कप्तान शेन वाटसन अभी तक तीनों मैचों में नहीं खेल पाये हैं जिनकी गैर मौजूदगी में स्टीवन स्मिथ ने कप्तानी की है। रॉयल्स ने पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को हराया जबकि दूसरे में दिल्ली डेयरडेविल्स को मात दी। पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराया। आरेंज कैपधारी स्मिथ तीन मैचों में 122 रन बना चुके हैं। उन्होंने मुंबई के खिलाफ 53 गेंद में 79 रन बनाकर पांच गेंद बाकी रहते 165 रन का लक्ष्य हासिल करने में अहम भूमिका निभाई। सितारों के अलावा युवा खिलाड़ियों ने भी रॉयल्स के लिये अच्छा प्रदर्शन किया है। दीपक हुड्डा ने दिल्ली के खिलाफ अर्धशतक जमाया था।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं। 

राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन (कप्चान), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), करुण नायर, दीपक हुड्डा, स्टुअर्ट बिन्नी, शेन वॉटसन,  जेम्स फॉल्कनर, क्रिस मॉरिस, टिम साउथी, धवल कुलकर्णी, प्रवीण तांबे, रजत भाटिया, अभिषेक नायर , बेन कटिंग, Dishant याग्निक, विक्रमजीत मलिक, अंकित शर्मा, राहुल तेवतिया, दिनेश सालुंके, रस्टी थेरॉन, प्रदीप साहू, बीरेंदर सरन , सागर त्रिवेदी

सनराइजर्स हैदराबाद: शिखर धवन, डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, लोकेश राहुल, नमन ओझा, रवि बोपारा, आशीष रेड्डी, कर्ण शर्मा, प्रवीण कुमार, भुवनेश्वर कुमार, ट्रेंट बोल्ट, डेल स्टेन, ईशांत शर्मा , मोइसेस हेनरिक्स, परवेज रसूल, रिकी भुई, चामा मिलिंद, केविन पीटरसन, इयोन मोर्गन, लक्ष्मी रतन शुक्ला, हनुमा विहारी, प्रशांत पद्मनाभन, सिद्घार्थ कौल

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें