Women’s T20 Challenge: चमारी अट्टापट्टू के अर्धशतक के दम पर सुपरनोवा ने बनाए 146 रन

Updated: Sat, Nov 07 2020 21:39 IST
Image Credit: BCCI

सलामी बल्लेबाज चमारी अट्टापट्टू के अर्धशतक के दम पर सुपरनोवाज ने शनिवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे विमेंस टी-20 चैलेंज के तीसरे मैच में ट्रेलब्लेजर्स के सामने 147 रनों का लक्ष्य रखा है। अट्टापट्टू ने शुरू से लेकर आखिरी ओवरों तक विकेट पर खड़े होकर टीम को 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 146 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।

सुपरनोवाज को फाइनल में पहुंचने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत की जरूरत है। उसकी बल्लेबाजों ने तो इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रदर्शन किया। प्रिया पूनिया के साथ पारी की शुरुआत करने आई अट्टापट्टू ने बिना किसी जोखिम से पैर जमाने की कोशिश की और कामयाब भी रहीं।

प्रिया के साथ उन्होंने टीम के लिए पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े। 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर सलमा खातून ने प्रिया को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। प्रिया ने 37 गेंदें पर तीन चौकों की मदद से 30 रन बनाए।

जोड़ीदार के जाने के बाद भी अट्टापट्टू अपना गेम खेलती रहीं। उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया और अंत के ओवरों में तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी ली।

इस जिम्मेदारी को हालांकि वो पूरा नहीं कर सकीं। 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर हरलीन देयोल की गेंद को सीमा के पार पहुंचाने के प्रयास में वह हेमलता द्वारा लपकी गईं।

उनके जाने के बाद लगा की सुपरनोवाज सम्मानजनक स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 29 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का मार 31 रन बना टीम को अच्छा स्कोर दिया।

कप्तान आखिरी ओवर में आउट हुईं। उनसे पहले जेम्मिाह रोड्रिगेज (1), शशिकला सिरिवर्दने (2) भी आउट हो गई थीं। अनुजा पाटिल (1) आखिरी गेंद पर रन आउट हुईं।

ट्रेलब्लेजर्स के लिए झूलन गोस्वामी, सलमा और हरलीन ने एक-एक विकेट लिए।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें