महिला टी-20 चैलेंज FINAL: सुपरनोवाज Vs वेलोसिटी, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI पूरी लिस्ट

Updated: Sat, May 11 2019 19:17 IST
https://hindi.cricketnmore.com/cricket-photo-news/supernovas-opt-to-bowl-velocity-final-wipl-n2019-4617

11 मई। सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे महिला टी-20 चैलेंज के फाइनल में शनिवार को सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मिताली राज की कप्तानी वाली वेलोसिटी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच हुए मैच में सुपरनोवाज ने वेलोसिटी को गुरुवार को ही मात दी थी।

इस मैच में सुपरनोवाज ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किए हैं। वहीं मिताली ने अपनी टीम में कोमल जांजड के स्थान पर देविका वेदया को जगह दी है। 

टीमें : 

वेलोसिटी : मिताली राज (कप्तान), शेफाली वर्मा, डेनियल व्याट, वेदा कृष्णामूर्ति, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), हायले मैथ्यूज, जहां आलम, एमिला केर, एकता बिष्ट, देविका वेदया, शिखा पांडे। 

सुपरनोवाज : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), सोफी डिवाइन, चमारी अटापट्टू, जेमिमा रोड्रिग्स, प्रिया पूनिया, नताली शाइवर, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अनुजा पाटिल, राधा यादव, ली तुहुहू, पूनम यादव। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें