बीसीसीआई की बैठक में श्रीनिवासन के शामिल होने पर सुप्रीम कोर्ट नाखुश

Updated: Mon, Feb 23 2015 12:00 IST

नई दिल्ली, 23 फरवरी (CRICKETNMORE) । सुप्रीम कोर्ट ने आठ फरवरी को बीसीसीआई की बैठक में एन. श्रीनिवासन के शामिल होने पर नराज़गी जताई है। कोर्ट ने कहा कि जब हमने चुनाव लड़ने की इज़ाजत नहीं दी तो फिर वो बीसीसीआई की बैठक की अध्यक्षता क्यों कर रहे हैं।


जरूर पढ़ें ⇒ अफ्रीका पर जीत से बढ़ेगा धोनी एंड कंपनी का मनोबल


श्रीनिवासन के वकील कपिल सिब्बल की गुजारिश पर न्यायलय ने फिलहाल अवमानना का नोटिस जारी नहीं किया है लेकिन कहा कि शुक्रवार तक अपनी स्थिति स्पष्ट करें। अगली सुनवाई 27 फरवरी को होगी।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर श्रीनिवासन के खिलाफ कोर्ट की अवमानना का मुकदमा चलाने की मांग की है। उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद श्रीनिवासन अध्यक्ष बने हुए हैं।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें